आज से होगी दिक्कत, हापुड़ होकर जाएंगी मेरठ की सभी बसें

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आज (बुुधवार) से रोडवेज बसों का संचालन बंद हो जाएगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाने के चलते बुधवार से अब मेरठ-हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें डासना, मसूरी, हापुड़ होते हुए मेरठ जाएंगी। डायवर्जन के चलते यात्रियों की यात्रा लंबी होने के साथ-साथ महंगी भी हो जाएगी। रोडवेज बसों में मेरठ के लिए 23 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा।

इससे पहले मंगलवार से रूट डायवर्जन लागू किया जाना था, लेकिन कांवड़ मार्ग पर अभी शिवभक्तों की कम संख्या को देखते हुए इसमें एक दिन की छूट दे दी गई। मंगलवार को मेरठ जाने वाली बसें पूर्व निर्धारित रूट मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए मेरठ तक पहुंचीं। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार से गाज़ियाबाद से मेरठ जाने वाली बसों को डासना, मसूरी, पिलखुवा होते हुए मेरठ की तरफ निकाला जाएगा। मेरठ से भी इसी रूट से बसों का आवागमन होगा। 30 जुलाई तक डायवर्ट रूट प्लान को लागू किया जाएगा।

वहीं, एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मेरठ रोड पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए रोडवेज बसों का संचालन भी हापुड़ के रास्ते कराया जाएगा।

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version