गाज़ियाबाद में पुलिस के जरिए किए जा रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बावजूद भी अपराधियों में खौफ नहीं है। डासना, मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे भाजपा नेता बीएस तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूटी से आए तीन बदमाशों ने दूधिया पीपल पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उन्हें तीन गोली लगीं। आसपास से लोगों ने उन्हें संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन और सीओ सदर प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे। पिलखुआ के सिखेड़ा में रहने वाले डॉक्टर बीएस तोमर भाजपा में डासना के मंडल अध्यक्ष थे। साथ ही वह दूधिया पीपल पर क्लीनिक भी चलाते थे। शनिवार रात वह क्लीनिक बंद कर सामने पान की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटी पर आए तीन बदमाशों से उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली उनके सिर में जा लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। आरोपी स्कूटी छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं। स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।