गाज़ियाबाद। शनिवार सुबह अचानक कचहरी परिसर में तीसरी मंजिल पर स्थित सेल्स टैक्स के कार्यालय में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में  मंजिल पर बने कई खंडों के ऑफिसों में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज (वाणिज्य कर से संबंधित फाइलें) जलकर राख हो गईं। सेल्स टैक्स अधिकारी के अनुसार, आग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान 15 और 16 खंड के ऑफिसों में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हुआ। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। अधिकारीयों के मुताबिक, सेल्स टैक्स विभाग की तीसरी मंजिल पर लगी आग की वजह शॉर्ट सर्किट रहा होगा।