शुक्रवार को एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गाज़ियाबाद में पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन, डायरेक्टर जनरल व ग्रुप डायरेक्टर द्वारा वक्ताओं और गेस्ट ऑफ ऑनर को बुके देकर सम्मानित किया गया। वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला के आखिरी दिन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से आये डा. रंजीत सिंह और डा. अनीता गहलोत ने सभी प्रतिभागियों का प्रैक्टिकल सेशन कराकर IOT के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डा. वीके जैन डायरेक्टर जनरल ने सभी प्रतिभगियों को कहा कि अपने-अपने काॅलेज में जाकर इन प्रैक्टिकल को अपने छात्र-छात्राओं को करायें और उन्हें प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
डा. रंजीत सिंह ग्रुप डायरेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को पाॅच दिन तक हुए इस प्रोग्राम में उपस्थित रहकर सभी को धन्यवाद दिया। डा. मनु और विनोद कुमार को धन्यवाद करते हुये कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आप करवाते रहें। जिससे छात्र और छात्राओं को फायदा हो सके। इस अवसर पर शिल्पी गर्ग, गुंजन अग्रवाल, वर्तिका, रितु जैन, पुष्पेन्द्र शर्मा, अतुल राय, आशीष चैधरी, गुरविन्द कंसल, पंकज किशोर, अतुल भूषण आदि मौजूद रहें।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad