गाज़ियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की आजाद एंक्लेव खुशहाल पार्क में बदमाशों की गोली लगने से घायल किराना व्यापारी की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने कालोनी निवासी दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि आजाद एंक्लेव खुशहाल निवासी बरकतुल्ला (39) बृहस्पतिवार रात करीब सवा नै बजे घर में बनी किराने की दुकान पर बैठे थे। तभी पैदल आए दो युवकों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर में जा कर लगी। जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा साहिल शेख घर के अंदर से भाग कर दुकान पर पहुंचा। तो कालोनी निवासी दो युवक मौके से भागते दिखाई दिए थे। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे ने कानी निवासी अब्बास और बऊआ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad