जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि के पर्व को सकुशल व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारी और सचिवों के साथ बैठक की।
इस दौरान सीडीओ ने कावड़ यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार तक 20 कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए 200 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए मंगलवार तक सभी कमेटियों का गठन किया जाए, जिससे कांवड़ से संबंधित सभी कार्य आसानी से किए जा सके।
महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं ग्राम प्रधान तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad