भारत सरकार ने छेड़छाड़ व घरेलू हिसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए वन स्टाप सेंटर की स्थापना करने का आदेश दिया था। वन स्टॉप सेंटर के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में जगह चिह्नित हो गई है। जिला प्रोबेशन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से एनओसी मांगी है। विभाग का कहना है कि स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
संयुक्त अस्पताल की 500 स्क्वायर मीटर जगह चिह्नित की गई है। अभी तक एमएमजी अस्पताल में वन स्टाप सेंटर चल रहा था, मगर जगह की कमी के चलते कई सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। संयुक्त अस्पताल में सेंटर खुलने के बाद तमाम जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी। विभाग काफी समय से वन स्टाप सेंटर के लिए शहर में जमीन तलाश रहा था। अब संयुक्त जिला चिकित्सालय में जमीन चिह्नित की है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि सेंटर का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को सारी सुविधाएं देना है। संयुक्त चिकित्सालय में यदि सेंटर खुलता है तो यहां पर काउंसलिग सेंटर, इलाज की सुविधा, खाने के लिए मेस, लाइब्रेरी, एटीएम, एक पुलिस चौकी, कानूनी परामर्शदाता एक पांच बेड का शेल्टर होम, बच्चों के लिए क्रैच की सुविधा होगी। जगह चिह्नित कर एनओसी को भेजी है। एनओसी मिलते ही बजट बनाकर निर्माण के लिए शासन को भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad