तबादले – अजय शंकर पाण्डेय बने गाज़ियाबाद के नए जिलाधिकारी, रितु माहेश्वरी बनी नोएडा की सीईओ

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीती रात 26 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। हालांकि पदोन्नति व अन्य कारणों से ये तबादले काफी समय पहले ही हो जाने थे, मगर लोकसभा चुनावों के कारण लगी आचार सहिंता के कारण ये तबादले टाल दिए गए थे।

अजय शंकर पाण्डेय बने गाज़ियाबाद के डीएम

गाज़ियाबाद की निवर्तमान डीएम रितु माहेश्वरी को उनकी मेहनत का इनाम मिला है। माहेश्वरी ने गाज़ियाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान विकास के कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए। जिला प्रशासन पर भी उनकी ख़ासी पकड़ थी। रितु माहेश्वरी को अब नोएडा अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है।
रितु माहेश्वरी के स्थान पर मुजफ्फरनगर के निवर्तमान जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को गाज़ियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। अपनी ईमानदारी और कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण अजय शंकर पाण्डेय की गिनती भारत के कुछ गिने-चुने आईएएस अफसरों में होती है। आप को यह जानकार आश्चर्य होगा कि एक आईएएस होने के बावजूद अजय शंकर अपने ऑफिस कि सफाई खुद करते हैं। स्वच्छता मिशन में अजय शंकर के योगदान के कारण उन्हें स्वच्छ शक्ति सम्मान दिया गया था। मिनिष्टि एस के बाद वे गाज़ियाबाद के दूसरे जिलाधिकारी होंगे जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।

सभी तबादले इस प्रकार हैं

अधिकारी का नाम नवीन तैनाती
प्रशांत शर्मा डीएम अमेठी
माला श्रीवास्तव डीएम बस्ती
इंद्र विक्रम सिंह डीएम शाहजहांपुर
शकुंतला गौतम डीएम बागपत
अवधेश तिवारी डीएम महोबा
अजय शंकर पाण्डेय डीएम गाजियाबाद
शैल्वा कुमारी जे डीएम मुजफ्फरनगर
सुखलाल भारती डीएम एटा
रमाकांत पाण्डेय डीएम बिजनौर
अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव वित्त
आईपी पाण्डेय विशेष सचिव आबकारी
राम मनोहर मिश्रा विशेष सचिव ग्राम विकास
सहदेव विशेष सचिव एपीसी शाखा
पवन कुमार विशेष सचिव आवास
सुजीत कुमार सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
जीतेंद्र प्रताप सिंह निदेशक मंडी परिषद
राजशेखर एमडी यूपी रोडवेज
धीरज साहू एमडी रोडवेज का काम हटा
आर.रमेश कुमार सचिव उच्च-माध्यमिक शिक्षा
आभा गुप्ता विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
शेषनाथ एमडी यूपीएग्रो
चंद्रभूषण विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
कुणाल सिल्कू मिशन निदेशक कौशल विकास
निदेशक सेवायोजन भी रहेंगे सिल्कू
संतोष राय वेटिंग में डाला गया
आलोक टंडन नोएडा सीईओ का काम हटा
रितु महेश्वरी सीईओ नोएडा

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #VishalPandit, #indian, #india, #follow, #instagram, #NewIndia, #CWC2019, #TeamIndia

Exit mobile version