वित्त मंत्री ने शुक्रवार, 5 जुलाई को आम बजट 2019 पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में गांव, गरीब, किसानों और युवाओं पर कई ऐलान किए। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये अतिरिक्त सेस लगाने का ऐलान किया।
वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर रोड ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने और स्थायी विकास की नीति के तहत यह फैसला लिया है।
बता दें कि, आम बजट में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स में 1.5 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। इलेक्ट्रिक वीइकल्स की खरीद पर टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों और उसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी के लिए इन्सेटिव की भी घोषणा की।