हॉलीवुड के फेमस एवेंजर्स स्टार जेरेमी रेनर हादसे का शिकार हो गए हैं। अभिनेता बर्फ हटाते हुए एक हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जेरेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जेरेमी रेनर अमेरिका के रेनो के रहने वाले हैं। उनका घर माउंट रोज-स्की टेहो के नजदीक है। इस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी। इस बर्फबारी की वजह से नॉर्थ नेवादा में करीब 35 हजार घरों में बिजली प्रभावित हुई थी और उन्हें ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था। जेरेमी रेनर अपने घर के बाहर जमी बर्फ को हटाने के लिए निकले थे, तभी उनके साथ ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जेरेमी रेनर को कई चोटें आई हैं। वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करके हॉस्पिटल ले जाया गया जहां ताकि उन्हें कम समय में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
कैसी हैं अभिनेता की हालत?
अभिनेता जेरेमी रेनर के हादसे की खबर आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। फैंस अब उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं, उनके प्रवक्ता की तरफ से अभिनेता से जुड़ा ताजा हेल्थ अपडेट सामने आए हैं। अभिनेता के प्रवक्ता ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम यह कह सकते हैं कि जेरेमी इस समय क्रिटिकल हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस अनहोनी के दौरान उन्हें चोटें भी आई हैं। यह घटना रविवार रात की है, जब स्नो प्लोइंग कर रहे थे और इस दौरान कुछ मौसम संबंधी समस्याओं के कारण यह हादसा हुआ। उनका परिवार उनके साथ है और उन्हें बहुत अच्छा इलाज मिल रहा है।
बता दें जेरेमी पिछले साल इंडिया आए थे और तब उनकी एक्टर अनिल कपूर के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जेरेमी रेनर के साथ अनिल कपूर ने ‘मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ में काम किया था। इस सीरीज की और भी फिल्मों में जेरेमी रेनर नजर आए। वह 28 Weeks Later और ‘अमेरिकन हसल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। 47 साल के जेरेमी रेनर हॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं।
जेरेमी रेनर ऑस्कर के लिए दो बार नॉमिनेट हो चुके हैं। साल 2010 में उन्हें फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ में निभाए किरदार के लिए ऑस्कर में बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं ‘द टाउन’ में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था। जेरेमी रेनर फिलहाल Mayor of Kingston में नजर आ रहे हैं, जो पैरामाउंट प्लस पर टेलिकास्ट किया जा रहा है।
Discussion about this post