डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो के प्रतिष्ठित जेट सेट नाइट क्लब में मंगलवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। मेरेंग्यू संगीत कार्यक्रम के दौरान क्लब की छत ढहने से अब तक 184 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे से शवों को निकालने का काम अब भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
चीख-पुकार में तब्दील हुआ जश्न मरेंग्यू संगीत के सुरों के बीच लोग झूम रहे थे, तभी अचानक एक तेज आवाज के साथ क्लब की छत ढह गई। देखते ही देखते खुशियों का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बचाव कार्य अब भी जारी, उम्मीदें धुंधली आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज के अनुसार, मंगलवार दोपहर के बाद से कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक आखिरी पीड़ित को नहीं ढूंढ लेते।” बचावकर्मी दिन-रात मलबे को हटाने में जुटे हैं।
पहचान से परे हो चुके कई शव फोरेंसिक संस्थान के अधिकारी अब तक 54 शवों की पहचान कर चुके हैं, जबकि बाकी शवों की स्थिति इतनी गंभीर है कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है। संस्थान के बाहर दर्जनों लोग अपनों की खबर के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लापता हैं लोकप्रिय गायक रूबी पेरेज इस हादसे में लोकप्रिय मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज के लापता होने की खबर ने देशभर के संगीत प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है। वे कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे और घटना के बाद से उनका कोई सुराग नहीं है।
अब तक रहस्य बना है हादसे का कारण छत गिरने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि जेट सेट नाइट क्लब का आखिरी बार सुरक्षा निरीक्षण कब हुआ था। क्लब प्रबंधन का कहना है कि वे प्रशासन को पूरी जानकारी दे रहे हैं।
क्लब मालिक की भावुक प्रतिक्रिया क्लब के मालिक एंटोनियो एस्पैलेट, जो हादसे के वक्त देश में नहीं थे, घटना की खबर मिलते ही देर रात सैंटो डोमिंगो लौट आए। उन्होंने एक बयान में कहा, “इस हादसे से जो क्षति हुई है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। यह हम सभी के लिए एक गहरी त्रासदी है।”
Discussion about this post