1. जयपुरिया स्कूल विवाद: फीस की लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई सड़क पर! वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में फीस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। स्कूल ने कुछ छात्रों को प्रवेश नहीं दिया, जिस पर अभिभावक बच्चों को लेकर डीएम आवास पहुँच गए और वहीं पढ़ाई शुरू कर दी। प्रशासन और स्कूल के बीच दो दौर की बैठकें बेनतीजा रहीं। अभिभावक डीएफआरसी एक्ट के अनुसार फीस देने की बात कर रहे हैं, जबकि स्कूल स्ववित्तपोषित अधिनियम का हवाला दे रहा है। शिक्षा व्यवस्था की इस खींचतान में बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई है।
2. अवैध खनन पर ग्रामीणों का गुस्सा: खदेड़े माफिया, जब्त हुए ट्रैक्टर-लोडर मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी खनन करते माफियाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रैक्टर-लोडर जब्त किए। ग्रामीणों की सजगता और साहस ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया।
3. टैक्स बढ़ा तो फूटा करदाताओं का गुस्सा: गाजियाबाद में गृहकर में भारी बढ़ोतरी गाजियाबाद नगर निगम ने इस साल से गृहकर की तीन नई श्रेणियाँ बनाई हैं और टैक्स को डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया है। करीब छह लाख करदाताओं को अप्रैल से नए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे। हालाँकि, जुलाई तक बिल जमा करने पर 20% की छूट दी जाएगी। समय पर भुगतान न करने पर 12% ब्याज भी देना होगा। टैक्सपेयर्स के लिए ये साल महँगा साबित हो सकता है।
4. लोनी में मिला युवक का शव: हत्या की आशंका से सनसनी ट्रॉनिका सिटी के घिटोरा मार्ग पर एक गड्ढे में मिला युवक का शव इलाके में सनसनी फैला गया। मृतक की पहचान दिल्ली के दीपक (28) के रूप में हुई, जो प्रॉपर्टी डीलर था और कुछ दिनों से लापता था। शव के पास उसकी बाइक मिली, लेकिन मोबाइल और अन्य सामान गायब थे। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है।
Discussion about this post