1. थाने में हंगामा: सपा नेता पर हिंदू युवा वाहिनी का हमला मोदीनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने निवाड़ी थाने का घेराव किया और सपा नेता पर संगठन की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। मामला एसआरएम कॉलेज के पास पकड़े गए एक होमगार्ड से जुड़ा है, जिसे सपा नेता ने हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बताया था। संगठन के पदाधिकारियों ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया और सपा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
2. अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, अफसर भी रह गए दंग लोनी क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने अचानक छापा मारा। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची, भगदड़ मच गई। बार में नशे की हालत में लोग पाए गए। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसे ठिकानों पर कार्रवाई और तेज की जाएगी।
3. मंदिर से शनि देव की मूर्ति चोरी की कोशिश, आरोपी CCTV में कैद अशोक विहार स्थित एक मंदिर में शनि देव की मूर्ति चुराने का प्रयास किया गया। ई-रिक्शा चालक ने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन मूर्ति गिरकर खंडित हो गई। पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
4. हाईटेंशन लाइन से बड़ा हादसा, मामा-भांजा झुलसे मोदीनगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के करंट से मकान की दीवार प्रभावित हो गई। इसी करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति और उसका भांजा गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Discussion about this post