1. सोसाइटी में कुत्तों का कहर, महिला इंजीनियर पर जानलेवा हमला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब टहल रही एक 40 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मुक्तालाल पर 4-5 स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। एक मिनट तक चली इस खौफनाक वारदात में महिला को गंभीर चोटें आईं, और अब उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। सोसाइटी वासियों में इस घटना के बाद जबरदस्त रोष है।
2. सोशल मीडिया पर भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी, युवक गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रऊफ नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसकी शिकायत के बाद थाना वेव सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। रऊफ यासीन गढ़ी डासना का रहने वाला है।
3. आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप मुरादनगर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर एक बजे फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिली कि दो बजे तक फैक्ट्री को उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया। जांच अभी जारी है।
4. यूपी शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में गाजियाबाद-मेरठ का जलवा गाजियाबाद के एस.डी. पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन में 6 अप्रैल को आयोजित 44वीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (जोन 1) में मेरठ और गाजियाबाद की टीमें छाईं रहीं। बालक वर्ग का खिताब मेरठ ने जीता, जबकि बालिका वर्ग में गाजियाबाद ने बाजी मारी। इस जीत के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
Discussion about this post