गाजियाबाद समाचार: आज की बड़ी खबरें

1. खड़िया और रद्दी चावल से बन रहा था मिलावटी आटा, खाद्य विभाग ने चक्की सील की
गाजियाबाद के डासना बड़े बाजार में स्थित लाला विपिन आटा चक्की को खाद्य विभाग ने सील कर दिया। लगातार मिल रही मिलावट की शिकायतों के आधार पर सादिक अली की शिकायत पर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि आटे में खड़िया और रद्दी चावल की मिलावट की जा रही थी। विभाग ने चक्की सील कर एक कैंटर राशन भी जब्त कर लिया।
2. मौसम अपडेट: तेज हवाओं के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी
गुरुवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। आद्रता का स्तर घटकर 29% पर आ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
3. लोनी में कलश यात्रा पर रोक, पुलिस और विधायक समर्थकों में हंगामा
लोनी में गुरुवार शाम बिना अनुमति निकाली जा रही कलश यात्रा को पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद भारी हंगामा हो गया। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की, जिससे उनके कपड़े फट गए। घटना के दौरान संगम विहार इलाके में करीब 20 मिनट तक तनाव बना रहा।
4. डूंडाहेड़ा में 38 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त, बनेगा बालिका इंटर कॉलेज
गाजियाबाद नगर निगम ने डूंडाहेड़ा इलाके में 38 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। नगर निगम टीम के साथ महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक मौजूद थे। नगर निगम ने पहले कब्जाधारियों को नोटिस भेजा था, लेकिन जमीन खाली नहीं की गई। इसके बाद बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा हटाया गया। खाली कराई गई जमीन पर बालिका इंटर कॉलेज, बारात घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना है।
गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version