गाजियाबाद समाचार: आज की मुख्य सुर्खियाँ

1.  गाजियाबाद बना देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर
गाजियाबाद की हवा लगातार खराब होती जा रही है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। इंदिरापुरम और लोनी क्षेत्र की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम में सुधार और ग्रैप की पाबंदियां हटने के बाद से प्रदूषण स्तर में वृद्धि देखी जा रही है।
2. गाजियाबाद में कांग्रेस ने घोषित किए नए अध्यक्ष
कांग्रेस ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बृहस्पतिवार रात को पार्टी ने जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी। गाजियाबाद जिले की कमान सतीश शर्मा को सौंपी गई, जबकि वीर सिंह जाटव को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।
3. विजयनगर में चला नगर निगम का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन मुक्त
नगर निगम ने विजयनगर जोन के सुदामापुर (डूंडाहेड़ा) में 5500 वर्ग मीटर बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अगुवाई में यह अभियान सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक चला। प्रशासन के साथ थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
4. बांग्लादेश में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीएचडी धारक गिरफ्तार
साइबर टीम ने बांग्लादेश के फर्जी ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले पीएचडी धारक बाबू अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुरादाबाद जिले के मूढापांडे थाना क्षेत्र के दोलरा गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी से 14 राज्यों के 28 पीड़ितों से हुई करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ है।
Exit mobile version