गाजियाबाद समाचार: दिनभर की बड़ी खबरें

1. शिक्षिका अन्विता का सुसाइड केस
दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका अन्विता के सुसाइड मामले में जबर्दस्त हलचल मची हुई है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका का शव ससुराल में फंदे पर लटका हुआ मिला। जांच के दौरान, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। इस केस में अब डॉ. पति तथा ससुर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे पूछताछ करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मामला गंभीरता से लेते हुए जांच जारी रखी है।
2. शराब पर सख्त कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस ने शहर के तीनों जोन में एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में केवल तीन घंटे में 552 ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे। पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ चालान जारी कर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। यह कदम शहर में कानून व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
3. महिला खिलाड़ियों की क्रिकेट में झलक
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट मैदान में एक सकारात्मक कदम दिखा, जहाँ जीसीए वूमेन लीग के मैच में महिला खिलाड़ी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते नजर आईं। यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित किया गया और खेल प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई।
4. हल्दी समारोह में तनावपूर्ण मोड़
एक हल्दी समारोह में भीषण घटना घटित हुई। शादी के न्योते को लेकर नाराजगी में आ गए एक युवक ने दूल्हे के पिता पर गोली चला दी। घटना के पश्चात फुर्ती से भागते हुए आरोपी ने नजदीकी क्षेत्र में भाग जाने का प्रयास किया। यह घटना गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय जनता में चिंता की लहर दौड़ गई है।
Exit mobile version