गाजियाबाद में हादसे, ठगी व हंगामे की बड़ी खबरें

1. घर में चार्ज हो रही ई-रिक्शा की बैटरी फटी, चार लोग झुलसे
गाजियाबाद के विजयनगर की सर्वोदय कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हुआ। घर के अंदर चार्ज हो रही ई-रिक्शा की बैटरी अचानक फट गई, जिससे दो बच्चों समेत पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद सल्फ्यूरिक एसिड (तेजाब) गिरने से झुलसने के साथ कमरे में आग भी लग गई, जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। चारों घायलों को गंभीर हालत में दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2. गाजियाबाद की सोसाइटी में आग, इनवर्टर से निकली चिंगारी
गाजियाबाद के विजयनगर स्थित सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। यह फ्लैट कमर्शियल स्पेस के ऊपर था, जहां बालकनी में रखे इनवर्टर से उठी चिंगारी ने आग पकड़ ली। गनीमत रही कि सोसाइटी के फायर सिस्टम ने आग को जल्द ही काबू में कर लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
3. साइबर ठगों ने 83 हजार रुपये उड़ाए, शेयर बाजार में निवेश का झांसा
मुरादनगर में एक युवक से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 83 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित सचिन कुमार ने बताया कि वह शेयर बाजार में निवेश करते हैं और व्हाट्सएप पर एक ग्रुप से जुड़े थे, जिसमें उन्हें अच्छी कमाई का लालच दिया गया। पहले 20 हजार रुपये निवेश करने के बाद जब मुनाफा मिला तो उन्होंने और 83 हजार रुपये लगा दिए, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।
4. दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हंगामा, गोवंश तस्करी के शक में युवक की पिटाई
मोदीनगर के नमो भारत ट्रेन स्टेशन के पास हिंदू संगठनों के लोगों ने एक मिनी ट्रक को रोककर गोवंश तस्करी का आरोप लगाया। इस दौरान युवक को गोवंश तस्कर गिरोह का सरगना बताकर भीड़ ने पुलिस के सामने ही पीट दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे माहौल गर्मा गया है।
गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें
Exit mobile version