गाजियाबाद समाचार: शहर की बड़ी खबरें एक नजर में

1. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। महज 3 घंटे में पुलिस ने 581 लोगों को पकड़कर चालान काट दिया। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में यह विशेष अभियान चलाया गया, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
2. इंश्योरेंस घोटाला: फर्जी पॉलिसी बनाकर किया लाखों का गड़बड़झाला
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साइबर क्राइम थाने में दो एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन एजेंटों पर चार पहिया वाहनों को दोपहिया दिखाकर फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने का आरोप है। जांच में अब तक 986 फर्जी वाहन बीमा पॉलिसी जारी होने की बात सामने आई है।
3. आधार केंद्रों पर भारी भीड़, लोग सुबह से लग रहे कतारों में
गाजियाबाद में आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। स्कूलों में छात्रों की आधार आईडी, पीएम आवास योजना सर्वे और जन्मतिथि संशोधन के कारण आधार सेंटरों पर रोजाना करीब 800 लोग पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग सुबह 7 बजे से ही कतार में खड़े हो रहे हैं। वहीं, डाकघरों में सर्वर की समस्या के चलते लोगों को तारीख मिल रही है।
4. गाजियाबाद में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स, अब कंप्यूटर से होगी कंट्रोल
गाजियाबाद नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट्स को स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। एलिवेटेड रोड पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1000 लाइटों में सिम आधारित पैनल लगाए गए हैं। इससे लाइट्स को कंप्यूटर से ऑन-ऑफ किया जा सकेगा और खराब होने की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इससे शहर की सड़कों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version