गाजियाबाद की प्रमुख खबरें: गौ रक्षा, डीजल चोरी, स्वास्थ्य व प्रदूषण पर बड़ी अपडेट

1. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा ऐलान: गौ रक्षा पर सरकार को दी चेतावनी
गाजियाबाद के पांडवनगर स्थित सुखसागर फार्म में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ रक्षा के मुद्दे पर सरकार को स्पष्ट रुख अपनाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 17 मार्च तक सरकार ठोस कानून नहीं बनाती, तो वह दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना देंगे। यह प्रदर्शन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, और अगर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तो आगे की रणनीति वहीं से घोषित की जाएगी।
2. पर्चियों के जरिए डीजल चोरी का पर्दाफाश
नगर निगम के वाहनों के लिए जारी होने वाली डीजल-पेट्रोल की पर्चियों का दुरुपयोग कर डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी किए गए डीजल को अन्य पेट्रोल पंपों पर बेचने का खेल लंबे समय से चल रहा था। अब जांच कमेटी यह पता लगाएगी कि इसमें कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। निलंबित कर्मचारी ओमपाल से भी पूछताछ की जाएगी ताकि इस गड़बड़ी की पूरी जानकारी सामने आ सके।
3. चार सरकारी अस्पतालों में मॉड्यूलर ओटी का निर्माण
गाजियाबाद के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल, लोनी के 50 बेड वाले अस्पताल और मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाए जाएंगे। यह ओटी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होंगे। एमएमजी अस्पताल में इसका प्रस्ताव 12 साल पहले आया था, लेकिन एनआरएचएम घोटाले की जांच के चलते काम अटका हुआ था। अब इस योजना को फिर से अमल में लाया जा रहा है।
4. गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण: लोनी में AQI 399 के पार
गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खासतौर पर लोनी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 399 तक पहुंच गया है, जो रेड जोन में आता है। साथ ही, रात के तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दो दिनों में हवा की गति धीमी होते ही प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ बने रहें!
Exit mobile version