भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: मुंबई के BKC में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की नई पहचान

इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में क्रांति लाने वाली यूनाइटेड स्टेट्स बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। लंबे समय से भारतीय बाजार में एंट्री की योजना बना रही एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के प्रतिष्ठित बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम के लिए जगह फाइनल कर दी है।
मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम
टेस्ला का पहला शोरूम BKC के नॉर्थ एवेन्यू के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा। यह शोरूम एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा और इसके लिए 4,003 स्क्वायर फीट की जगह तय की गई है। यह शोरूम इलेक्ट्रिक वाहनों के शौकीनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और कंपनी के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगा।
भारत में सबसे महंगे किराए का नया रिकॉर्ड
टेस्ला ने इस शोरूम के लिए 881 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया तय किया है, जो भारत में अब तक किसी भी रिटेल ब्रांड द्वारा चुकाया गया सबसे ज्यादा किराया है। इससे पहले जनवरी 2023 में एप्पल ने मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था और उसके लिए 738 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का किराया दे रही है। इस प्रकार, टेस्ला का यह किराया भारत में किसी भी शोरूम के लिए अब तक का सबसे अधिक किराया माना जा रहा है।
एग्रीमेंट की अहम बातें
रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CRE Matrix की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने हाल ही में इस शोरूम के लिए किराए का एग्रीमेंट साइन किया है। यह एग्रीमेंट पांच साल के लिए किया गया है और इसके तहत:
टेस्ला को यह शोरूम 16 फरवरी 2025 से मिल चुका है।
कंपनी को 31 मार्च 2025 तक रेंट-फ्री पीरियड भी दिया गया है।
हर साल शोरूम के किराए में 5% की बढ़ोतरी होगी।
टेस्ला ने इस डील को फाइनल करने के लिए 2.11 करोड़ रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा कर दिए हैं।
भारत में टेस्ला की संभावनाएं
टेस्ला लंबे समय से भारतीय बाजार में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में थी। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना पर भी विचार किया था, जिससे भारतीय ग्राहकों को अधिक किफायती दरों पर टेस्ला कारें मिल सकेंगी। मुंबई में शोरूम की यह शुरुआत कंपनी के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी, जिससे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और सरकार द्वारा ईवी इंडस्ट्री को प्रोत्साहन दिए जाने के चलते टेस्ला का यह शोरूम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। मुंबई के बीकेसी में स्थित यह शोरूम ग्राहकों को टेस्ला के अत्याधुनिक और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहनों का अनुभव लेने का मौका देगा। यह कदम न केवल भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई क्रांति लाएगा, बल्कि देश में सस्टेनेबल और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा देगा।
Exit mobile version