उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरुवार तड़के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कुख्यात आतंकवादी को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान लजार मसीह के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का रहने वाला है। उसे सुबह करीब 3.20 बजे हिरासत में लिया गया।
आईएसआई से था सीधा संपर्क
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि लजार मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। इसके अलावा, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के भी सीधे संपर्क में था।
हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
गिरफ्तारी के दौरान यूपी एसटीएफ को लजार मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। बरामदगी में शामिल हैं:
तीन सक्रिय हथगोले
दो सक्रिय डेटोनेटर
एक विदेशी निर्मित पिस्टल
विदेशी निर्मित 13 कारतूस
एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर
गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड
बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन
न्यायिक हिरासत से हुआ था फरार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि लजार मसीह 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थीं। उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को सक्रिय रखने में अहम भूमिका निभा रहा था।
पिछली गिरफ्तारियों से जुड़े तार
इससे पहले, 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो अन्य महत्वपूर्ण ऑपरेटिव्स, जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ को गिरफ्तार किया था। इनका सीधा संपर्क पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियां से था। पुलिस के अनुसार, इन दोनों को पंजाब में टारगेट किलिंग के आदेश मिले थे।
देश की सुरक्षा के लिए अहम कार्रवाई
बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे आतंकी संगठनों पर लगातार कार्रवाई करना देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं और उनकी साजिशों को नाकाम करने के लिए तत्पर हैं।
इस ऑपरेशन के बाद यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ कर रही हैं, जिससे और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है।
Exit mobile version