गाजियाबाद की ताजा खबरें: अपराध व मौसम अपडेट

1. कार और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद हिंसक झड़प
मुरादनगर के रावली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बृहस्पतिवार रात कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। करीब बीस मिनट तक चले पथराव में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
2. शराब लाने से इनकार करने पर युवक पर हमला
मुरादनगर के हिसाली गांव मार्ग पर ठेके से शराब लाने से मना करने पर दो युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर युवक को घायल कर दिया। पीड़ित मोहित कुमार ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उनसे शराब लाने को कहा, लेकिन इनकार करने पर उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
3. फ्लैट पाने के लिए रची गैंगरेप की झूठी साजिश
गाजियाबाद में 30 वर्षीय महिला ने अपने दोस्तों को फंसाने के लिए गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने फ्लैट के समझौते के लिए झूठे आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
4. बारिश से बदला मौसम, ठंडी हवाओं से सुकून
गाजियाबाद में रातभर हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया। शुक्रवार को भी 2 मिमी बारिश होने की संभावना है, जबकि 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Exit mobile version