गाजियाबाद की बड़ी खबरें: हादसा, अपराध

1. ट्रक की चपेट में आने से सुरक्षागार्ड की मौत
कविनगर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के एक कंपनी के सुरक्षागार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जब ट्रक कंपनी से बाहर निकल रहा था, तभी सुरक्षागार्ड रामा प्रसाद (56), निवासी शिवा स्मार्ट सिटी, छपरौला, नोएडा, उसकी चपेट में आ गए। यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
2. चलती कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद में एक और भयावह घटना सामने आई है। कविनगर क्षेत्र में बाजार जा रही एक महिला को कार सवारों ने अगवा कर लिया। आरोपियों ने पहले उसे नशीला इंजेक्शन दिया और फिर चलती कार में तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया गया। पीड़िता ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
3. एक लाख का इनामी जीतू आखिरकार मुठभेड़ में ढेर
गाजियाबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। नोएडा एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस शूटर को मेरठ के मुंडाली कस्बे में घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जीतू ने वर्ष 2023 में 25 लाख रुपये की सुपारी लेकर हिंडन क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी प्रमोद कसाना की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद जीतू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन दो वर्षों तक गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। आखिरकार, एसटीएफ ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
4. चोरों का आतंक: सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर लाखों के गहने चोरी
साहिबाबाद क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शहीद नगर निवासी मधु शर्मा के घर में घुसे चोर ने लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए, ताकि उसकी पहचान न हो सके। चोर छत के रास्ते फरार हो गया। घर की मालकिन मधु शर्मा ने बताया कि जब वह अचानक जागीं, तब तक चोर फरार हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
Exit mobile version