गाजियाबाद की बड़ी खबरें: चोरी, हादसे व मौसम में बदलाव

1. एक रात में तीन घरों में चोरी, लाखों की नकदी-जेवर ले उड़े बदमाश
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए बदमाश करीब 12 लाख रुपये के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
2. गाजियाबाद में बदला मौसम, तापमान में 4 डिग्री की गिरावट
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 29 से गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया, जिससे किसानों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दिन भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।
3. मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, चार घायल
गुरुवार सुबह मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सेंट्रो और ब्रेजा कार की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मैक्स हॉस्पिटल कौशांबी में भर्ती कराया।
4. फिजिक्स पेपर बिगड़ने से तनाव में आया छात्र, नहर में कूदकर दी जान
गाजियाबाद के मुरादनगर में 12वीं के छात्र कार्तिक ने परीक्षा में पेपर खराब होने के बाद मानसिक तनाव में आकर गंगनहर में छलांग लगा दी। तलाश के बाद पुलिस ने बुधवार को चितौड़ा पुल के पास से शव बरामद किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version