गाजियाबाद की बड़ी खबरें: खेल से अपराध तक, जानिए सबकुछ

1. अजमल खान रेड बना जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता
गाजियाबाद के ओल्ड आरपीएल मैदान में खेले गए जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अजमल खान रेड अकादमी ने अल्फा क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम ने शानदार जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम की।
2. लक्ष्य आधारित निवेश से संवारें अपना भविष्य
होटल वेस्ट व्यू में अमर उजाला और मिरे एसेट की ओर से आयोजित निवेशक शिक्षा कार्यक्रम में मिरे एसेट नॉर्थ वन के रीजनल हेड अनुज प्रमाणिक ने बताया कि छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट से बड़ा लाभ कैसे उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सही योजना के साथ किया गया निवेश भविष्य को सुरक्षित और सुखद बना सकता है।
3. 9 साल आर्मी में सेवा, फिर IPS बने मिर्जा मंजर बेग
यूपी पुलिस के कड़े और निडर अफसरों में से एक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। आर्मी में 9 साल तक कैप्टन रहने के बाद वह IPS बने और कई बड़े अपराधियों का खात्मा किया। उन्होंने दो कुख्यात महिला डकैतों और बड़ा लल्ला जैसे अपराधियों को ढेर किया। इतना ही नहीं, एक बच्ची की मदद के लिए 240 किमी तक ट्रेन को रुकने नहीं दिया।
4. वृद्ध मां को घर से निकाला, पुलिस ने दिया सहारा
गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जहां मधुप कुंडू नामक वृद्ध मां को उनके बेटे-बहू ने केवल पांच किलो राशन और एक फटे कंबल के साथ घर से निकाल दिया। बेबस मां ट्रेनों में भटकते हुए गाजियाबाद पहुंचीं और भूख से बेहोश हो गईं। पुलिस ने उनकी मदद करते हुए उन्हें नोएडा के वृद्धाश्रम ‘अपना घर’ भेज दिया।
5. गाजियाबाद में रोडरेज: पिता-पुत्र पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रोडरेज की घटना में मिनी ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक सवारों ने ई-रिक्शा चालक निहाल सिंह और उनके बेटे पर हमला कर दिया। चाभी से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गाजियाबाद की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version