गाजियाबाद समाचार: बड़ी घटनाओं पर एक नज़र

1. पेट्रोल पंप लूट: बदमाशों ने किया कर्मचारी को बंधक
गुरुवार देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप मालिक अजय बंसल के अनुसार, बदमाशों ने कर्मचारी लाल चौधरी को कब्जे में लेकर करीब 40 हजार रुपए की कीमत का पेट्रोल और डीजल ड्रम में भरकर ले गए। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारी से हजारों रुपए भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
2. बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 15 जगहों पर धरा गया चोरी का मामला
मोदीनगर के कलछीना गांव में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए, ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की। 194 जगहों की जांच के दौरान 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय के मुताबिक, गांव में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
3. गाजियाबाद पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़
डासना के वेव सिटी क्षेत्र में पुलिस ने वेंटो कार में घूम रहे दो गौ तस्करों को रोकने का प्रयास किया, जिससे मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गैंगस्टर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, छुरी, रस्सी और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4. बीड़ी न देने पर दुकानदार से मारपीट, दो गिरफ्तार
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में एक पान दुकान के दुकानदार से बीड़ी न देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले दुकानदार को गाड़ी से टक्कर मारी, फिर घसीटते हुए उसके पैर कुचल दिए। पीड़ित संदीप और उनके भाई संजय को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों हैप्पी कुमार और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Exit mobile version