गाजियाबाद की ताजा खबरें

1. गाजियाबाद में गौ तस्करों का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण ने संयुक्त अभियान में दो गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अमरोहा निवासी नौशाद, जो एनसीआर क्षेत्र में अवैध कटान में लिप्त था, पुलिस से बचने की कोशिश में दौड़ा, लेकिन पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर धर दबोचा। वहीं, दूसरा तस्कर संभल का रहने वाला है, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये तस्कर नशीले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर गोवंश को बेहोश कर कटान करते थे। पुलिस ने इनके पास से वेंटो कार भी बरामद की है, जिससे वे अपने काम को अंजाम देते थे।
2. लाल सूटकेस में मिले बच्चे के शव की पहचान अभी भी अधूरी
गाजियाबाद के मोदीनगर में 17 दिसंबर को गंगनहर पटरी मार्ग पर एक लाल सूटकेस से बरामद छह वर्षीय बच्चे के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी जुनेद के परिजनों का डीएनए टेस्ट किया गया, लेकिन वह शव से मेल नहीं खा सका। इससे निवाड़ी पुलिस के लिए यह मामला और जटिल हो गया है। अब पुलिस डीएनए मिलान के लिए अन्य संभावित परिवारों की तलाश कर रही है।
3. एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 1.30 लाख रुपये
गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव निवासी सुरेशचंद (40) के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने उनका एटीएम कार्ड चालाकी से बदल दिया और खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर सुरेशचंद ने तुरंत कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
4. गाजियाबाद में रोडरेज की वारदात, कार ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रैपिड ट्रेन के साउथ स्टेशन के पास रोडरेज की एक खौफनाक घटना हुई। हापुड़ जिले के हसनपुर गांव निवासी मोहित पाराशर अपनी कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवार कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बाइक सवारों ने मोहित को जबरन रोक लिया, मारपीट की और फिर पास के एक ट्यूबवेल पर ले जाकर गंभीर रूप से पीटा। मोहित किसी तरह बचकर पुलिस के पास पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
Exit mobile version