गाजियाबाद की प्रमुख घटनाएँ: अपराध व हादसों की चिंताजनक तस्वीर

गाजियाबाद में हाल ही में हुई घटनाओं ने शहर में बढ़ते अपराध और सुरक्षा चिंताओं को उजागर किया है। आत्महत्या, हत्या की कोशिश, हादसे और अवैध कारोबार की ये घटनाएँ चिंता का विषय बनी हुई हैं।

1. युवक की संदिग्ध आत्महत्या
लोनी क्षेत्र की खुशी वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है।
2. शराब पिलाने के बाद युवक पर जानलेवा हमला
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी स्थित महिउद्दीनपुर गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित अनुज कुमार को उसका परिचित जतिन घर से बुलाकर ले गया। आरोप है कि जतिन ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर उसके गले पर चाकू घोंपकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अनुज ने अपने भाई को फोन कर बुलाया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3. निर्माणाधीन इमारतों से गिरकर दो मजदूरों की मौत
राजनगर एक्सटेंशन स्थित दो अलग-अलग बहुमंजिला इमारतों के निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूरों की जान चली गई। 16 वर्षीय विवेक और 34 वर्षीय अनिरुद्ध ऊँचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की संभावना पर भी ध्यान दिया है।
4. एनसीईआरटी की नकली किताबों का कारोबार उजागर
साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में एक फैक्टरी में एनसीईआरटी की नकली किताबें छापी जा रही थीं। एनसीईआरटी मुख्यालय के उप सचिव ललित कुमार और सहायक उत्पादन अधिकारी दीपक कुमार की छापेमारी में चार हजार से अधिक नकली किताबें जब्त की गईं। फैक्टरी मालिक जगमोहन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Exit mobile version