गाजियाबाद की ताजा खबरें: पुलिस भर्ती, महाशिवरात्रि, सोशल मीडिया विवाद व बर्थडे पार्टी पर बवाल

1. पुलिस भर्ती: दौड़ में दम, लेकिन 125 अभ्यर्थी हुए बाहर
गाजियाबाद में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कुल 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 21 गैर-हाजिर रहीं। 479 ने दौड़ में भाग लिया, लेकिन 125 इसे पूरा नहीं कर सकीं। वहीं, तीन अभ्यर्थी बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
2. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को, शुभ संयोग का योग
इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन त्रिग्रही योग के साथ शिव योग और सिद्ध योग भी बन रहा है। खास बात यह है कि इस दिन श्रवण नक्षत्र भी रहेगा, जिससे यह महाशिवरात्रि और अधिक पावन मानी जा रही है। भक्तजन व्रत और रुद्राभिषेक के जरिए भगवान शिव की आराधना करेंगे।
3. सीएम योगी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मोमोज विक्रेता गिरफ्तार
गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक मोमोज विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी 29 वर्षीय आफताब मंसूरी ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी थी। लोनी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
4. बर्थडे पार्टी में गाना बजाने पर विवाद, चाकूबाजी तक पहुंचा मामला
कौशांबी के लिंकरोड थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। महाराजपुर निवासी अमित का अपने दो रिश्तेदारों से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया। घायल अमित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसकी मां पिंकी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Exit mobile version