गाजियाबाद की ताजा खबरें: शहर में घटनाओं का दौर जारी

1. फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई कार, बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक युवक ने बुधवार शाम तेज रफ्तार कार दौड़ाई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक बाइक सवार दंपती चपेट में आ गए, जबकि एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली नंबर की कार ने सड़क किनारे एक दीवार को भी गिरा दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोपी कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. साप्ताहिक बाजारों को लेकर नगर निगम का बड़ा फैसला आज
गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजारों के संचालन को लेकर नगर निगम गंभीर नजर आ रहा है। इस संबंध में टाउन वेंडिंग कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बाजार समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे। नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि शहर में कहां-कहां साप्ताहिक बाजार लगाए जा सकते हैं। इस मुद्दे पर पुलिस और व्यापारियों के बीच विवाद भी जारी है।
3. अवैध आरओ और कार वाशिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश
गाजियाबाद भूगर्भ जल समिति ने अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाले आरओ प्लांट और कार वाशिंग सेंटरों को 15 दिनों के भीतर बंद करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर सेंटर संचालकों ने स्वयं अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए, तो उनके खिलाफ जिला भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिन सेंटरों ने नोटिस मिलने के बावजूद शपथ पत्र जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ सीलिंग और दो-दो लाख रुपये जुर्माने का आदेश दिया गया है।
4. पुलिस अधिकारी बनकर मारपीट, गैंगस्टर के बेटे की धमकी
साहिबाबाद के पसौंड़ा निवासी गौरव पांचाल की कार को 10 फरवरी की रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार तीन युवक नशे में धुत थे। गौरव से पहले गाली-गलौज की गई और फिर मारपीट शुरू कर दी गई। आरोपियों में से एक श्याम पार्क निवासी नितिन बंसल उर्फ गोम्सी बंसल ने खुद को गैंगस्टर का बेटा बताया, जबकि रोहित और अन्नू तिवारी ने खुद को दिल्ली और यूपी पुलिस का अधिकारी बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, लेकिन गौरव के जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। दो दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Exit mobile version