दो महिलाओं के लापता होने की खबर, तलाश जारी

गाजियाबाद:- मोदीनगर में अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं के लापता होने की घटना सामने आई है। पहली घटना गांव सीकरी कला की है, जहां 25 वर्षीय मुन्नी, जो अपने मायके आई हुई थीं, अचानक घर से बिना बताए गायब हो गईं। मुन्नी के भाई ने बताया कि उनकी बहन बृहस्पतिवार को अचानक घर से कहीं चली गईं। परिवारवालों ने उन्हें हर जगह खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी घटना निवाड़ी मार्ग पर फायर स्टेशन के पास की है। यहां रहने वाले रवि शर्मा की पत्नी प्रेरणा शर्मा शुक्रवार दोपहर बच्चों को स्कूल लेने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं लौटीं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश के लिए पुलिस सक्रिय रूप से जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Exit mobile version