गुलमोहर एनक्लेव एनसीआर की बनी पहली ऐसी सोसायटी जिसके अंदर लगते हैं सब्जी के दो ठेले

कार्यवाही के नाम पर जीडीए और नगर निगम एक दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा बिल्डर ने सोसाइटी में निवासियों के लिए बना कर दी है मार्केट ठेले नहीं हटने पर सोसायटी के लोगों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

गाजियाबाद:- बेहतर सुविधाओं और व्यवस्थित जीवन शैली के लिए बनाई गईं सोसायटियों में आरडब्लूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) का गठन लोगों की सहूलियत के लिए किया गया था। लेकिन अब यही आरडब्लूए कई सोसायटियों में मनमानी और अमानत में खयानत का पर्याय बनता जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और नगर निगम भी इनकी अनियमितताओं पर आंखें मूंदे हुए हैं, जिससे निवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
गुलमोहर एनक्लेव का मामला: सब्जी ठेलों से बढ़ा विवाद
राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव एनसीआर की एकमात्र ऐसी सोसायटी बन गई है, जहां आरडब्लूए बाहरी सब्जी विक्रेताओं से रुपये लेकर सोसायटी के अंदर ठेले लगवा रही है। इन ठेलों की वजह से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे निवासियों का आवागमन मुश्किल हो गया है।
सोसायटी के पूर्व महासचिव आर. के. गर्ग ने जब इस मुद्दे को लेकर जीडीए में शिकायत की, तो प्राधिकरण ने इसे नगर निगम का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं, निवासियों गौरव बंसल और संदीप कुमार द्वारा नगर निगम से शिकायत करने पर इसे प्राइवेट सोसायटी का मामला कहकर आरडब्लूए पर कार्रवाई का जिम्मा डाल दिया गया।
सुविधाओं के बावजूद आरडब्लूए की अनियमितता
गुलमोहर एनक्लेव में बिल्डर द्वारा एक पूर्ण विकसित मार्केट बनाई गई है, जहां सभी तरह की आवश्यक दुकानें उपलब्ध हैं। इसके बावजूद, आरडब्लूए द्वारा रुपये लेकर सोसायटी के भीतर ठेले लगवाना निवासियों को खटक रहा है।
निवासियों का कहना है कि जब जिम्मेदार विभाग—जीडीए और नगर निगम—इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, तो वे आखिर किससे गुहार लगाएं।
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
सोसायटी के निवासियों, जिनमें आर. के. गर्ग, गौरव बंसल, राजीव शर्मा, अश्विनी, और संदीप कुमार प्रमुख हैं, ने आरडब्लूए पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर इस मुद्दे का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन, प्रशासन और आरडब्लूए को इस संभावित आंदोलन की जिम्मेदारी लेने को कहा है।
निवासियों का आर-पार का रुख
गुलमोहर एनक्लेव के निवासियों ने इस मुद्दे पर आर या पार की स्थिति अपना ली है। उन्होंने जीडीए और नगर निगम की जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा है कि अब इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे शांत बैठने वाले नहीं हैं।
Exit mobile version