घर बैठे काम के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 2.75 लाख रुपये

गाजियाबाद:- कोतवाली नगर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक को गूगल पर राय देने और घर बैठे काम करने का झांसा देकर 2.75 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित आशीष कुमार गोला ने इस मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
आशीष कुमार गोला, जो सूर्या एंक्लेव कालोनी में रहते हैं, के मुताबिक, 4 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें घर बैठे लाखों रुपये कमाने का अवसर दिया, जिसके तहत गूगल पर किसी मुद्दे पर अपनी राय देने का काम करना था। साथ ही कुछ ऑनलाइन होम वर्क भी बताया गया।
आशीष ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने से उन्हें सलाह देने के लिए कहा गया। इसके बाद उनके डी-मैट अकाउंट में पैसे जमा होने लगे, जिससे वह यह समझने लगे कि काम सही चल रहा है।
लेकिन जल्द ही ठगों ने अलग-अलग बहानों से आशीष से पैसे ट्रांसफर कराए। अंत में, उन्होंने आशीष से उसकी मूल धनराशि वापस करने के लिए और 50 हजार रुपये की मांग की। इस प्रकार, कई ट्रांजेक्शन के जरिए आशीष से कुल 2.75 लाख रुपये की ठगी की गई।
पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version