टायर फटने से अनियंत्रित कार, सात जख्मी – सड़क सुरक्षा की अनदेखी न करें

गाजियाबाद/मसूरी:- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा कार में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, सोमवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुशलिया गांव के पास दो कारों की भिड़ंत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना भेजा। इनमें से कुछ घायलों को बाद में मेरठ स्थित कैलाशपति अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, नोएडा से रुड़की जा रहे राघवेंद्र, कृष्ण झा, अंकित और कमल जोशी अपनी वरना कार में यात्रा कर रहे थे, जब कुशलिया गांव के पास उनके कार का टायर फट गया। टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई, जिससे इनोवा पलट गई।
इनमें से इनोवा में सवार शौर्य (33), उनकी पत्नी देविका (30), पांच माह की बेटी प्रियांशु, और अन्य परिजन, शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। हालांकि, दोनों पक्षों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version