शादी से दो दिन पहले हर्ष फायरिंग का खामियाजा, युवक गिरफ्तार

इंदिरापुरम:- सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार शाम को वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी युवक दीपक नागर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रात करीब सात बजे की है, जब वीडियो तेजी से फैलने लगा। आरोपी दीपक नागर कनावनी का निवासी है और फार्मेसी का काम करता है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए एसआई आदेश कुमार को तफ्तीश का जिम्मा सौंपा। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक दीपक नागर ही है। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल उसके दोस्त सागर डागर की थी, जो नोएडा के सेक्टर 41 के निवासी हैं।
हालांकि, दीपक नागर की गिरफ्तारी उसके जीवन के खास समय पर हुई, क्योंकि वह सिर्फ दो दिन बाद अपनी शादी करने वाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर से समाज में हथियारों के अनाधिकृत इस्तेमाल और हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़ा करती है।
Exit mobile version