2.11 करोड़ के सौदे में 30 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी पर केस दर्ज

साहिबाबाद:- शहीदनगर निवासी बाबू खान ने तीन सगे भाइयों पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बाबू खान ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोपियों ने उनसे 2.11 करोड़ रुपये में एक प्लॉट का सौदा किया और 30 लाख रुपये की अग्रिम राशि (बयाना) ली। लेकिन, रजिस्ट्री के दिन आरोपियों ने बिना कोई कारण बताए रजिस्ट्री से इनकार कर दिया और पैसे हड़पने की मंशा जाहिर की। साथ ही, बाबू खान को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित बाबू खान के मुताबिक, असलम मलिक, अकरम मलिक और आरिफ मलिक नामक तीनों आरोपियों ने 10 जुलाई 2024 को रजिस्ट्री का दिन तय किया था, और उसी दिन बाकी रकम का भुगतान करना था। हालांकि, जब बाबू खान रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे, तो आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। फोन करने पर आरोपियों ने रजिस्ट्री न करने का फैसला कर लिया और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
Exit mobile version