सिलिंडर पाइप में आग, तीन मजदूर झुलसे – सुरक्षा की अनदेखी ने बढ़ाई मुसीबत

साहिबाबाद:- मोहननगर स्थित करहेड़ा इलाके में एक दर्दनाक आग हादसे में तीन मजदूर युवक गंभीर रूप से झुलस गए। ये तीनों युवक, जो बिहार के मधेपुरा जिले के निवासी हैं, पिछले दो साल से गाजियाबाद में मजदूरी कर रहे थे। बृहस्पतिवार रात करीब 10:30 बजे जब वे अपने कमरे में खाना बना रहे थे, तभी सिलिंडर के पाइप में किसी कारणवश रिसाव हो गया, जिससे गैस लीक होने लगी। जानकारी के अनुसार, चूहे ने पाइप को काट दिया था, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था, लेकिन इसका उन्हें पता नहीं चला।
जैसे ही रोहित ने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, गैस के संपर्क में आकर अचानक आग लग गई। सबसे पहले रोहित आग की चपेट में आया, जिसके हाथ, पैर, सीना और अन्य हिस्से बुरी तरह जल गए। वहीं, मिथुन के दोनों पैर और परमजीत का एक हाथ तथा बायां पैर झुलस गया।
हादसे के बाद उनके साथी अमन कुमार ने तुरंत उन्हें गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, रोहित की हालत गंभीर है और उसे विशेष देखरेख में रखा गया है।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि इस हादसे की रात को अग्निशमन विभाग को सूचना नहीं मिली थी। अब मामले की जांच की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय किए जा सकें।
Exit mobile version