वसुंधरा की हवा में घुटन, AQI 300 पर बनी हुई है समस्या

साहिबाबाद:- आसपास के इलाकों में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है। मंगलवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 245 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के मुकाबले सात अंक कम था। वहीं, वसुंधरा का AQI सोमवार के मुकाबले सात अंक घटकर 300 रहा, जबकि सुबह के समय यह 319 मापा गया। पिछले तीन दिनों से वसुंधरा की हवा अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक प्रदूषित मापी जा रही है, और अब यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
लोनी का AQI भी 269 पर दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के लिहाज से चिंता का कारण है। वसुंधरा और लोनी में प्रदूषण का स्तर अन्य इलाकों की तुलना में अधिक खतरनाक हो गया है। शहर के अन्य तीन स्टेशनों का AQI भी खराब श्रेणी में मापा गया है, जिनमें इंदिरापुरम (200) और संजय नगर (211) शामिल हैं।
प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, विकास मिश्रा के अनुसार, तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक हो रहा है। धूल के कणों से राहत पाने के लिए विभाग ने शहर में पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है।
प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने आउटडोर गतिविधियों पर फिलहाल रोक लगा दी है। राजेंद्रनगर स्थित होली एंजल स्कूल में दिवाली के बाद से ही प्रार्थना सभा कक्षाओं में आयोजित की जा रही है। वसुंधरा स्थित बाल विद्या भवन स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी है और आउटडोर खेलों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। एसजी ग्लोबल स्कूल ने भी हर साल की तरह प्रदूषण बढ़ने पर आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगाई है।
Exit mobile version