पांच गुना मुनाफे का वादा, 8.77 लाख रुपये की ठगी: निवेश के नाम पर बड़ा धोखा

गाजियाबाद:- कौशांबी निवासी जितेंद्र कुमार से चार से पांच गुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर शातिर साइबर अपराधियों ने 8.77 लाख रुपये ठग लिए। यह घटना सोशल मीडिया पर एक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी के विज्ञापन के जरिए हुई, जिसमें निवेश के लिए आकर्षक वादे किए गए थे।
जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक विज्ञापन देखा, जिसमें एक बैंक के सीआईओ (मुख्य सूचना अधिकारी) के द्वारा निवेश के बारे में जानकारी दी जा रही थी। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में शामिल हो गए, जहां उन्हें निवेश के विभिन्न तरीकों से परिचित कराया गया। कुछ समय बाद, शातिरों ने उन्हें एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा, जिस पर थोड़े से रुपये निवेश करने के बाद उन्हें कुछ मुनाफा भी मिला।
इस मुनाफे के बाद विश्वास करते हुए जितेंद्र ने लगातार निवेश किया, इस बार आईपीओ और स्टॉक्स में निवेश कराने के नाम पर शातिरों ने 8.77 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्हें पैसे वापस नहीं मिले और ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगी गई रकम को फ्रीज करने की कोशिश की जा रही है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद के मुताबिक, इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है और सोशल मीडिया पर मिलने वाले अनजान निवेश के ऑफर्स से सावधान रहना चाहिए।
Exit mobile version