सीएम के काफिले के रास्ते पर स्टंट, पांच शख्स गिरफ्तार

इंदिरापुरम:- रविवार की रात को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब एक बरात में शामिल युवकों ने चलते हुए कार पर आतिशबाजी की। यह घटना सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के रूट पर हुई, जो कुछ ही देर बाद इस रास्ते से गुजरने वाला था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ियों को सीज कर दिया।
वायरल वीडियो में दिख रहा था कि पांचों युवक अपनी लग्जरी कारों की खिड़कियों से बाहर लटककर पटाखे फोड़ रहे थे। ये पटाखे स्काई शॉट थे, जो आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी छोड़ते थे। घटना के समय कारों की रफ्तार धीमी थी, जिसके कारण ट्रैफिक जाम भी लग गया। घटना के बाद युवकों ने हुड़दंग करते हुए एलिवेटेड रोड से निकलकर सीएम के काफिले से पहले रास्ता खाली कर दिया।
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में आसिफ, वसीम, अनुज, नसीम और मोहम्मद कैफ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, पुलिस ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया और उनके खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की।
Exit mobile version