मिस्ट्री बॉक्स: जरा संभलकर! हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती

गाजियाबाद:- गुलधर निवासी कोमल ने साइबर ठगों के हाथों 3.21 लाख रुपये खो दिए। ठगों ने “हाई बॉक्स” नामक एप के माध्यम से उन्हें मिस्ट्री बॉक्स दिलाने का झांसा दिया, जिसमें रुपये निवेश करने पर महंगे गिफ्ट मिलने का वादा किया गया था।
सोशल मीडिया पर कई नामी इंफ्लूएंसर द्वारा इस एप का प्रचार किया गया था, जिसमें 10,000 रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक निवेश करने की बात कही गई थी। कोमल ने बताया कि एक बार बॉक्स लेने पर वह उसे डिजिटली खोलकर और भी पैसे जमा करवा सकती थीं।
जब उन्हें कोई गिफ्ट या पैसा वापस नहीं मिला, तो कोमल ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह पहला मामला नहीं है; पूर्व में भी कई लोगों ने ऐसे ही ठगी के शिकार होने की रिपोर्ट की है, जिनमें विभिन्न यूट्यूब चैनल्स के नाम शामिल हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही ठगों को पकड़ने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
Exit mobile version