लापरवाही की कीमत: मुंशी का निलंबन, अब न्याय की राह में नहीं होगा कोई रुकावट

गाजियाबाद:- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई, जो कि इस घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करने में हुई लापरवाही का मामला बन गया है। शनिवार रात को यह हादसा मसूरी क्षेत्र में हुआ, जब तीनों युवक अपनी स्कूटी पर जा रहे थे और साइड में खड़े ट्रॉले से टकरा गए।
मृतकों की पहचान बिट्टू उर्फ विकास (21), अंशु उर्फ मनमोहन (30) और विपिन भट्ट (25) के रूप में हुई। यह हादसा रात करीब तीन बजे हुआ, जब स्कूटी सवार युवकों की गाड़ी अचानक ट्रॉले से टकरा गई।
हादसे के बाद उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने के मुंशी सोनवीर ने इसमें कई गलतियां की। उन्होंने आरोपियों की जानकारी को ठीक से दर्ज नहीं किया और उपनिरीक्षक द्वारा दी गई शिकायत में बदलाव कर दिया, जो नियमों के खिलाफ है।
इस लापरवाही के चलते डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने मुंशी सोनवीर को निलंबित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि रिपोर्ट दर्ज करने में गंभीर लापरवाही हुई है, जिससे मामले की सच्चाई को प्रभावित किया गया।
Exit mobile version