वीके सिंह का FIR दायर: सरकारी कोठी में किराया न देने का आरोप

गाजियाबाद:- पूर्व सांसद और सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने अपनी छवि को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कविनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एबीबी चैनल के रण सिंह और शिक्षाविद आनंद प्रकाश ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत और आधारहीन पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन पर आरोप लगाया गया कि वह अपनी कोठी में किराया नहीं चुकाते, जो कि पूरी तरह से गलत और निराधार है।
वीके सिंह ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि बिना सही तथ्यों की जानकारी के इस तरह की बातें फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप न केवल उनकी छवि को धूमिल करते हैं, बल्कि समाज में उनकी स्थिति को भी कमजोर करते हैं।
वहीं, दूसरी ओर कविनगर पुलिस ने एक और मामले में कार्रवाई की है, जिसमें समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जीतू शर्मा और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये लोग हापुड़ रोड पर ई-रिक्शा संचालन पर लगे प्रतिबंध के विरोध में कलक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लोग बिना अनुमति के नारेबाजी कर रहे थे, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

 

Exit mobile version