मासूम बच्ची के मामले में स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ीं: न्याय की गूंज

अभिभावकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद:- नेहरू नगर स्थित एसडी ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाली 5 वर्षीय मासूम नर्सरी की छात्रा से कैब चालक द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य, कोर्डिनेटर और ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा की गई जांच में पुलिस ने चार लोगों के नाम और मुकदमे में बड़ाए हैं। पुलिस इस मामले में कैब चालक अरुण कुमार और विद्यालय में कार्यरत दो आया ज्योति और प्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
बता दें कि बीती 26 सितम्बर को गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने कविनगर थाने में पुलिस को तहरीर देकर एसडी ग्लोबल स्कूल के कैब ड्राइवर अरुण कुमार और दो आया ज्योति और प्रभा पर उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कैब में दोनों आया की मौजूदगी में कैब चालक बच्ची से गन्दी हरकतें करता था। इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता ने विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ ज्योत्सना शर्मा कोर्डिनेटर रितु बत्रा और ट्रासंपोर्ट सुपरवाइजर नितेश तोमर और दीपांशु पर भी उसकी बच्ची के साथ हुई घटना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर इन चारों के नाम भी इस मामले में आरोपियों की लिस्ट में शामिल कर लिए हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद प्रिंसिपल सहित चारों लोगों पर संकट के बादल छा गए हैं। वहीं पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि स्कूल की जो कैब उसकी बच्ची को लेने आती थी उसके शीशों पर काली फ़िल्म चढ़ी हुई है। जबकि नियमानुसार गाड़ी के शीशे पारदर्शी होने चाहिए। उन्होंने कहा है कि वह अपनी बच्ची के दोषियों को सजा दिलवा कर रहेंगे। जिससे कोई अन्य बच्ची ऐसे दरिंदों का शिकार न बन सके।
Exit mobile version