देह व्यापार का भंडाफोड़: होटलों में पुलिस की छापेमारी ने खोली अनैतिकता की परतें

गाजियाबाद:- बजरिया क्षेत्र में हाल ही में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण छापेमारी की, जिससे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच होटलों पर छापा मारकर आठ युवतियों को सुरक्षित निकाला और आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया। यह सब एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था, जिसमें होटल मालिकों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ।
पुलिस ने क्विज, डबल ट्री, शुभम, आर्यदीप और पार्क टाउन नामक होटलों में छापेमारी की, जहां आपत्तिजनक स्थितियों में लोग पाए गए। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं।
पुलिस ने सभी पांच होटलों को सील कर दिया है और उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। यह कोई नई घटना नहीं है; पिछले दशक में इन होटलों में कई बार देह व्यापार के मामलों का खुलासा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होटल मालिकों ने पुलिस की मिलीभगत से इस अवैध धंधे को संचालित किया था, जिसके चलते ग्राहकों को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस का हस्तक्षेप नहीं होगा। इस बार, हालांकि, स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना कार्रवाई संभव नहीं थी।
Exit mobile version