एकता से बनेगा भविष्य, गार्ड के बच्चों की शिक्षा में सहारा आरo डब्लूo एo पदाधिकारियों ने

पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस भी दिलवाईं

गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। दिवंगत सुरक्षाकर्मी मुख्तार चौधरी के दो बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए, आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने बुधवार को उनकी फीस जमा की। आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी की अगुवाई में यह पहल की गई, जिससे सोसायटी के निवासियों की एकजुटता और सहानुभूति की भावना स्पष्ट होती है।
मुख्तार चौधरी, जो कि सोसायटी में एक समर्पित सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान डेंगू से निधन हो गए। उनके असामयिक निधन के बाद, परिवार आर्थिक संकट में आ गया। इस चुनौती का सामना करते हुए, गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी के निवासियों के सहयोग से मुख्तार के दोनों बच्चों, पुष्पेंद्र (कक्षा 10) और सत्येंद्र (कक्षा 9) की फीस भरने का संकल्प लिया।
आरडब्लूए की टीम ने बच्चों के स्कूल जाकर उनकी फीस जमा की और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी भी प्रधानाचार्या आयुषी शर्मा से ली। प्रधानाचार्या ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई और खेलों में बहुत अच्छे हैं और हाल ही में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पदक भी जीते हैं।
मनवीर चौधरी ने बताया कि मुख्तार उनके लिए एक परिवार जैसा था और इसीलिए उन्होंने अपने साथियों के सहयोग से पूरे वर्ष की फीस, पुस्तकें और स्कूली ड्रेस प्रदान की। इस कदम ने न केवल बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया, बल्कि समाज में एकता और सहानुभूति का संदेश भी फैलाया। गुलमोहर एनक्लेव की यह पहल निश्चित रूप से अन्य सोसायटियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।
Exit mobile version