वोट बनवानी है तो ऑनलाइन भरो फॉर्म

लगातार संपर्क करने पर भी नही आ रहा बीएलओ

गाजियाबाद:- विधानसभा उपचुनावों में वोट बढ़वाने के लिए बीएलओ को काम पर लगा दिया गया है। लेकिन राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में जिस बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है वो पिछले एक सप्ताह से गायब है। आरडब्लूए द्वारा बार बार फ़ोन करने के बाद भी बीएलओ भूषण कुमार वोट बनाने के लिए सोसायटी में आने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले लोकसभा चुनावों के समय भी इसी बीएलओ ने वोट बढ़ाने में आनाकानी की थी जिससे नए मतदाता बने बच्चों को वोट बनवाने में काफा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
इसकी शिकायत भी उस समय की गई थी। इस बारे में आरडब्लूए मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि बीएलओ से न आने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारी ड्यूटी स्कूल में है। अभी 6 दिन से सिपाही भर्ती परीक्षा में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी। और यह जॉब पार्ट टाइम जॉब है फॉर्म अपने आप ऑनलाइन भर दो। इस सम्बंध में सुपरवाइजर अशोक कुमार को फोन मिलाया तो उन्होंने भी बीएलओ का पक्ष लेते हुए कहा दिया कि यह पार्ट टाइम जॉब है। जब इस बारे में जब सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर मांगा है। मंगलवार को शिकायत करने के बाद बीएलओ 3 बजे सोसायटी में पहुंचा।
Exit mobile version