बैंक गारंटी के नाम पर 25 लाख की ठगी: धोखाधड़ी का मामला

इंदिरापुरम:- अंहिसा खंड-2 स्थित क्लाउड-9 के निवासी और चंद्रा क्रेडिट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुभाष चंद्रा के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंक गारंटी के नाम पर सुभाष चंद्रा से 25 लाख रुपये ठग लिए। सुभाष चंद्रा ने बताया कि हरीश चंद तिवारी और प्रवीन कुमार, जो क्रमशः आवास विकास सीतापुर और दरिया गंज दिल्ली के निवासी हैं, ने उन्हें बैंक गारंटी के नाम पर धोखा दिया। चंद्रा क्रेडिट लिमिटेड वित्तीय सलाह देने और बैंक गारंटी दिलाने का काम करती है। आरोपियों ने कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी की और सुभाष चंद्रा से बड़े पैमाने पर पैसे ठग लिए। 
जो कि धोखाधड़ी के आरोपी हैं, ने उन्हें मैसर्स गुप्ता पावर को 10 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बदले में 80 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मांगे गए, जिसमें से सुभाष ने पहले 50 हजार रुपये दिए, फिर क्रमशः 10 लाख रुपये और 9 लाख रुपये का भुगतान किया, साथ ही 5 लाख रुपये नकद भी दिए। हालांकि, आरोपियों ने समय पर बैंक गारंटी नहीं दी और दिए गए चेक बाउंस हो गए। जब सुभाष ने बार-बार संपर्क किया, तो आरोपियों ने फोन बंद कर दिए और ऑफिस भी बंद कर दिया। इसके अलावा, आरोपी पक्ष ने सुभाष को धमकियां भी दीं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है।
Exit mobile version