आरआरटीएस ऑपरेटर को हथियारों के बल पर लूटा: सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

गाजियाबाद:- मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने आरआरटीएस दुहाई स्टेशन पर तैनात रेल ऑपरेटर से हथियारों के बल पर स्कूटी, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पिलखुवा की रजनी विहार कॉलोनी निवासी हर्ष शर्मा, जो आरआरटीएस दुहाई स्टेशन पर रेल ऑपरेटर हैं, मंगलवार तड़के एक गंभीर लूट का शिकार हो गए। हर्ष शर्मा ने बताया कि वह घर से स्कूटी पर ड्यूटी के लिए निकलते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचा तानकर उनकी स्कूटी और काले रंग के बैग की लूट कर ली। बैग में मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड और 280 रुपये थे। हर्ष शर्मा ने तुरंत स्टेशन कंट्रोलर को घटना की जानकारी दी, और पुलिस को सूचित किया गया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों की तलाश में प्रयास किए जा रहे हैं।
Exit mobile version